मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार
मरकच्चो :नवलशाही थाना क्षेत्र के डोंगोडीह में महिला के साथ शारीरिक शोषण व बाद में ग्रामीणों द्वारा उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में महिला का शारीरिक शोषण करने के मुख्य आरोपी संदीप साव के अलावा पीड़िता के साथ मारपीट व बाल काटे जाने […]
मरकच्चो :नवलशाही थाना क्षेत्र के डोंगोडीह में महिला के साथ शारीरिक शोषण व बाद में ग्रामीणों द्वारा उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में महिला का शारीरिक शोषण करने के मुख्य आरोपी संदीप साव के अलावा पीड़िता के साथ मारपीट व बाल काटे जाने की घटना में शामिल संतोष साव शामिल है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सोमवार सुबह डोंगोडीह में छापेमारी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व जेल भेज दिया, जबकि घटना के नामजद अन्य आरोपी पुलिस को गांव में घूमते देख गांव से फरार हो गये. छापामारी दल मे थाना प्रभारी राजीव प्रकाश, रामकृत प्रसाद के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि महिला के साथ 21 अगस्त को मारपीट व सार्वजनिक रूप से बेपर्दा करने, बाल काटने की घटना हुई थी.
हालांकि, इसको लेकर 23 अगस्त को पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर 15 लोगों पर केस दर्ज कराया था. कुछ लोगों ने अवैध संबंध के शक में महिला के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. इससे पहले गांव में पंचायत भी की गयी थी. महिला के साथ घटित घटना के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए अभियुक्तों की धर-पकड़ को लेकर जगह जगह छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना पर दोनों अभियुक्त के डोंगोडीह स्थित उनके घर में ही होने की सूचना पुलिस को मिली थी.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदीप साव व संतोष साव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी के डर से घटना में शामिल अन्य आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं. पुलिस ने दावा किया है की मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इससे पहले मामला दर्ज होने के बाद से पीड़िता को लगातार केस उठा लेने की धमकी दी जा रही थी.