ट्रेन में TTE ने महिला से की छेड़खानी, गिरफ्तार

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : चलती ट्रेन में एक महिला के साथ कथित टीटीई के द्वारा मंगलवार की देर रात को छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने जीआरपी थाना कोडरमा में आवेदन दिया है, जबकि यात्रियों की मदद से छेड़खानी करने वाले कथित टीटीई को भी पकड़ लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 9:02 PM

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : चलती ट्रेन में एक महिला के साथ कथित टीटीई के द्वारा मंगलवार की देर रात को छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने जीआरपी थाना कोडरमा में आवेदन दिया है, जबकि यात्रियों की मदद से छेड़खानी करने वाले कथित टीटीई को भी पकड़ लिया गया है.

आवेदन के आधार पर जीआरपी ने मामले की जानकारी ली तो पता चला कि घटना गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र की है. ऐसे में पूरे मामले को जमुआ ट्रांसफर कर दिया गया. जीआरपी ने महिला के फर्द बयान के साथ अभियुक्त को जमुआ थाना भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार झुमरीतिलैया की रहने वाली महिला कोडरमा-कोवाड़ पैसेंजर ट्रेन से मधुपुर की तरफ से कोडरमा आ रही थी. महिला का आरोप है कि ट्रेन में टीटीई ने उसके बगल में बैठ कर मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाया और उसके साथ छेड़खानी की. महिला ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो कोच में बैठे अन्य यात्री महिला के सहयोग में आए व आरोपी टीटीई को पकड़ लिया.इसके बाद आरोपी को कोडरमा स्टेशन पर उतार जीआरपी थाना ले जाया गया.

इस बीच महिला ने अपने पति को भी फोन पर सूचना दे दी थी. महिला के लिखित आरोप के बाद रेल थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.रेल थाना प्रभारी के अनुसार मामला जमुआ थाना अंतर्गत का है , इसलिए अग्रिम कार्रवाई के लिए फर्द बयान और अभियुक्त को जमुआ थाना भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि फिलहाल जमुआ थाना क्षेत्र की घटना होने के कारण उसे वहीं भेज दिया गया है. उनसे जब पूछा गया कि प्रकाश यादव टीटीई है या नहीं तो कहना था कि प्रकाश यादव अपने को वर्द्धमान का टीटीई बता रहा है, लेकिन जांच के बाद ही इसका पता चल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version