बिजली चोरी में छह पर प्राथमिकी व जुर्माना

जयनगर : विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कर्मा उरांव ने जयनगर थाना में आवेदन देकर बिजली चोरी के खिलाफ छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं विभाग द्वारा जुर्माना भी निर्धारित किया गया है. इसमें जितेंद्र कुमार राणा (पिता गोपाल राणा) ग्राम डंडाडीह जुर्माना 15 हजार, सिंकदर साव (पिता स्व. प्रकाश साव) ग्राम डंडाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 2:02 AM

जयनगर : विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कर्मा उरांव ने जयनगर थाना में आवेदन देकर बिजली चोरी के खिलाफ छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं विभाग द्वारा जुर्माना भी निर्धारित किया गया है. इसमें जितेंद्र कुमार राणा (पिता गोपाल राणा) ग्राम डंडाडीह जुर्माना 15 हजार, सिंकदर साव (पिता स्व. प्रकाश साव) ग्राम डंडाडीह जुर्माना आठ हजार, श्याम सुंदर यादव (पिता स्व. प्रेमचंद यादव) ग्राम आल्हो जुर्माना 15 हजार, टिंकू कुमार सूंडी (पिता दशरथ सूंडी) ग्राम नइटांड़ जुर्माना 15 हजार, उपेंद्र साव (पिता मुन्नी लाल साव) ग्राम नइटांड़ जुर्माना 15 हजार, सिकंदर साव (पिता बुलाकी साव) ग्राम नइटांड़ जुर्माना 15 हजार के नाम शामिल हैं.

तीन पर प्राथमिकी दर्ज : कोडरमा बाजार. विद्युत चोरी के आरोप में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता हरिकृष्ण केशरवानी ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में जेइ ने सुंदर नगर के अजीत शर्मा, बजरंग नगर की शकुंतला देवी व बलदेव प्रसाद को आरोपी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version