शर्मनाक : कोडरमा में बच्चा चोर बता युवक को पोल से बांधकर पीटा

– घायल युवक रांची रेफर, 11 लोगों के विरुद्व नामजद एफआईआर, एक हिरासत में प्रतिनिधि, जयनगर (कोडरमा) जिले में बच्चा चोर की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस अफवाह के बाद जहां उन्मादी भीड़ विक्षिप्त, अनजान पुरुष व महिला को निशाना बना रही है, वहीं जयनगर में सोमवार को अलग ही मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 11:40 PM

– घायल युवक रांची रेफर, 11 लोगों के विरुद्व नामजद एफआईआर, एक हिरासत में

प्रतिनिधि, जयनगर (कोडरमा)

जिले में बच्चा चोर की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस अफवाह के बाद जहां उन्मादी भीड़ विक्षिप्त, अनजान पुरुष व महिला को निशाना बना रही है, वहीं जयनगर में सोमवार को अलग ही मामला सामने आया. यहां भूमि विवाद में रंजिश निकालने के लिए कुछ लोगों के समूह ने बच्चा चोर की अफवाह उड़ाकर एक युवक को सड़क के किनारे गड़े हुए पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया.

पिटाई से घायल युवक 25 वर्षीय शशिभूषण मोदी पिता दशरथ मोदी निवासी इरगोबाद को प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर किया गया है. पूरे मामले को लेकर घायल के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसमें 11 लोगों को नामजद बनाते हुए 10-15 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

परिजनों के अनुसार शशि भूषण रविवार को रांची से परीक्षा देकर लौटा और सुबह में अपने नानी के यहां जाने के क्रम में डंडाडीह स्थित अपनी जमीन देखने गया. इसी दौरान डंडाडीह निवासी इंद्रदेव राणा पिता बंधन राणा, सुरजदेव राणा, संदीप राणा दोनों के पिता इंद्रदेव राणा सहित अन्य लोगों ने चोर-चोर की अफवाह उड़ा दी. इन्हीं लोगों से साजिश रचकर पोल से बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी.

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद व पुलिस बल पहुंचा और मामले की जानकारी ली. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो गये थे. बाद में पुलिस ने महावीर यादव नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर सीओ के रिपोर्ट के अलावा अन्य कई रिपोर्ट में उक्त जमीन का मालिक दशरथ मोदी को बताया गया है. बावजूद इंद्रदेव राणा व उसके पुत्र जमीन पर अपना कब्जा करना चाहते हैं. इस विवाद को लेकर पहले से मामला चल रहा है.

पिटाई का वीडियो वायरल, ये बनाये गये हैं आरोपी

पोल से बांधकर बुरी तरह मारपीट करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इसमें लोग शशिभूषण की पिटाई करते नजर आ रहे हैं, जबकि वह नहीं पीटने की गुजारिश कर रहा है. हाथ जोड़ रहा है, पर लोग उसे पिटते जा रहे हैं. इस घटना को लेकर घायल शशिभूषण के आवेदन के आधार पर मारपीट का आरोप डंडाडीह निवासी इंद्रदेव राणा पिता बंधन राणा, सुरजदेव राणा, संदीप राणा दोनों के पिता इंद्रदेव राणा, सकलदेव यादव व द्वारिका यादव दोनों के पिता बंधन महतो निवासी बागोडीह, प्रभु यादव व लक्ष्मण यादव दोनों के पिता भिखी यादव, गजेंद्र राणा, अर्जुन पांडेय पिता बाबूलाल पांडेय, मनोज पांडेय पिता राजकेश्वर पांडेय, महादेव यादव पिता दुखी महतो पर लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि आरोपियों ने नाजयाज मजमा लगाकर हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट की. इसको लेकर कांड संख्या 174/19 दर्ज किया गया है.

संजीव कुमार सिंह, डीएसपी कोडरमा ने कहा कि मामला पूरी तरह भूमि विवाद का है. रंजिश के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. युवक विवादित जमीन के पास तस्वीर ले रहा था. इसी का फायदा कुछ लोगों ने उठाया और पिटाई शुरू कर दी. भीड़ में से किसी ने चोर-चोर कह दिया और लोग आक्रोशित हो गये. मामला बच्चा चोरी की अफवाह का नहीं है. मामले में एक से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version