बच्चा चोर की अफवाह उड़ा पोल से बांध कर पीटा, घायल को िकया रांची रेफर
जयनगर (कोडरमा) : जिले में बच्चा चोर की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस अफवाह के बाद जहां उन्मादी भीड़ विक्षिप्त, अनजान पुरुष व महिला को निशाना बना रही है. वहीं जयनगर में सोमवार को अलग ही मामला सामने आया. यहां भूमि विवाद में रंजिश निकालने के लिए कुछ लोगों के समूह […]
जयनगर (कोडरमा) : जिले में बच्चा चोर की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस अफवाह के बाद जहां उन्मादी भीड़ विक्षिप्त, अनजान पुरुष व महिला को निशाना बना रही है. वहीं जयनगर में सोमवार को अलग ही मामला सामने आया. यहां भूमि विवाद में रंजिश निकालने के लिए कुछ लोगों के समूह ने बच्चा चोर की अफवाह उड़ा कर एक युवक को सड़क के किनारे गड़े पोल में बांध कर जम कर पिटाई कर दी. हालांकि, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया.
पिटाई से घायल युवक 25 वर्षीय शशिभूषण मोदी (पिता दशरथ मोदी) निवासी इरगोबाद को प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर किया गया है. पूरे मामले को लेकर घायल के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसमें 11 लोगों को नामजद बनाते हुए 10-15 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
परिजनों के अनुसार शशि भूषण रविवार को रांची से परीक्षा देकर लौटा और सुबह में अपने नानी के यहां जाने के क्रम में डंडाडीह स्थित अपनी जमीन देखने गया. इसी दौरान डंडाडीह निवासी इंद्रदेव राणा (पिता बंधन राणा), सूरजदेव राणा, संदीप राणा (दोनों के पिता इंद्रदेव राणा) सहित अन्य लोगों ने चोर-चोर की अफवाह उड़ा दी. इन्हीं लोगों से साजिश रच कर पोल में बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद व पुलिस बल पहुंचा और मामले की जानकारी ली.
हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो गये थे. बाद में पुलिस ने महावीर यादव नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर सीओ के रिपोर्ट के अलावा अन्य कई रिपोर्ट में उक्त जमीन का मालिक दशरथ मोदी को बताया गया है. बावजूद इंद्रदेव राणा व उसके पुत्र जमीन पर अपना कब्जा करना चाहते हैं. इस विवाद को लेकर पहले से मामला चल रहा है.