कोडरमा : भीड़ का उत्पात, बच्चा चोरी के संदेह में छह को पीटा

– अफवाहों के दौर में पिट जा रहे अनजान लोग प्रतिनिधि, जयनगर (कोडरमा) बच्चा चोर की अफवाह के बाद मंगलवार को जयनगर में भीड़ का उत्पात दिखा. यहां थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर (योगियाटिल्हा) के निकट पहले ग्रामीणों की भीड़ ने बच्चा चोर के संदेह में करमा का न्योता बांटने जा रहे बाइक सवार तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 9:24 PM

– अफवाहों के दौर में पिट जा रहे अनजान लोग

प्रतिनिधि, जयनगर (कोडरमा)

बच्चा चोर की अफवाह के बाद मंगलवार को जयनगर में भीड़ का उत्पात दिखा. यहां थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर (योगियाटिल्हा) के निकट पहले ग्रामीणों की भीड़ ने बच्चा चोर के संदेह में करमा का न्योता बांटने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को जमकर पीट दिया. यही नहीं इनको बचाने गये तीन अन्य लोगों को भी भीड़ के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा. उत्पाती भीड़ ने कुल छह लोगों के साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायलों को एंबुलेंस में बैठाकर पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां प्राथमिक उपचार के बाद जब घायलों को एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा था तो थाना से महज 20 कदम की दूरी पर जमा हुई भीड़ ने एंबुलेंस को रुकवा लिया और आरोपों में घिरे लोगों को उतारकर दोबारा मारपीट की. इस दौरान दो पुलिस कर्मी भी वहां मौजूद थे.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्राम डुमरीटांड जिला हजारीबाग निवासी नरेश सोरेन, पिता सीता राम मांझी, अनिल सोरेन, पिता पान्हो मांझी, महादेव सोरेन, पिता कन्हाय मांझी बिना नंबर की सुजूकी से अपनी बहन के घर घोडथम्मा जाने के लिए निकले थे. योगियाटिल्हा पुल पार करने के बाद वे लोग प्रतापपुर पहुंचे और यहां लोगों से घोडथम्मा जाने का रास्ता पूछा.

इतने में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और बच्चा चोर कहकर तीनों की जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान उतर प्रदेश के मनीहारी सामान बेचने वाले मो. बिलाल, करामत अली, मो असलम अपनी इको चार पहिया वाहन से उसी रास्ते से जा रहे थे. रूककर इन लोगों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, मगर भीड़ ने उन्हें भी गिरोह का सदस्य बताते हुए पिटाई कर दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनलोगों को बचाने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर पत्थर फेंके. हालांकि पुलिस सभी घायलों को वहां से निकालने में सफल रही.

पहले एंबुलेंस चालक को खींचकर उतारा, फिर घायलों की कर दी पिटाई

बताया जाता है कि घटनास्थल के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को एबुलेंस 108 से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा था. एंबुलेंस में सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो पुलिसकर्मी भी थे. इस दौरान थाना से महज कुछ दूरी पर लोगों ने एबुलेंस को रूकवाया. पहले चालक को खिंचकर उतारा तथा एबुलेंस की टायर की हवा निकाल दी. पत्थर मार कर एबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया. उस पर सवार घायलों को एबुलेंस से जबरन उतार कर भीड़ ने दुबारा पीटा.

एंबुलेंस रोके जाने की सूचना पाकर थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद, सीओ विजय हेमराज खलको, सिपाहियों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. यहां भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस द्वारा लाठी चलाये जाने पर भीड़ में शामिल सभी लोग भाग खड़े हुए तब जाकर घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version