मुल्क की तरक्की व खुशहाली की दुआ मांगी
जिले में हर्ष व उल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया, एक-दूसरे को दी बधाई कोडरमा : अमन, शांति व भाइचारे का त्योहार ईद-उल-फितर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास व शांति से मनाया गया. सुबह से ही ईदगाह व मसजिदों के आस-पास लोग इकट्ठा होने लगे थे. मुसलिम […]
जिले में हर्ष व उल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया, एक-दूसरे को दी बधाई
कोडरमा : अमन, शांति व भाइचारे का त्योहार ईद-उल-फितर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास व शांति से मनाया गया. सुबह से ही ईदगाह व मसजिदों के आस-पास लोग इकट्ठा होने लगे थे.
मुसलिम धर्मावलंबी सुबह से ही नये कपड़े पहन कर तथा इत्र व सुरमा लगा कर ईदगाह की ओर खुशी खुशी नमाज अदा करने पहुंचे. जिला मुख्यालय स्थित जलवाबाद ईदगाह में हाफिज निसार अहमद व बेलाल मसजिद में कारी मोहम्मद सफीक ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा करायी. इस दौरान लोगों ने मुल्क की तरक्की व खुशहाली की दुआ मांगी.
नमाज के बाद लोगों गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. इसके बाद एक-दूसरे के घर जाकर सेवई व लच्छा का लुत्फ उठाया. बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह दिखा. ईदगाह के बाहर लगाये गये मेले में बच्चों ने रंग बिरंगे गुब्बारे व खिलौने खरीदे.
हाफिज निसार अहमद ने बताया कि ईद का अर्थ मुशर्रत और खुशी है. यह रमजान माह के ईवादतों और रोजे के बाद आता है. यह त्योहार अल्लाह का मुसलमानों के लिए इनाम है. रोजेदार पूरे तीस दिन तक नींद को त्यागर कर सेहरी करता है. पूरे दिन भूखा रहता है और शाम को इफ्तार करता है.
इस बीच पांचों वक्त की नमाज और तरावी पढ़ी जाती है. अल्लाह इससे राजी होता है और बदले में इबादत करने वालों को मगफिरत करता है.
इस दौरान जलवाबाद इदगाह में नगर पंचायत अध्यक्ष मो शब्बन, मोहम्मद इदरिश, अफसर अली, हाजी आफताब, नौशाद आलम, बेलाल मसजिद में साजिद हुसैन, राजू खान, सोहेल अहमद, मो अली, असनाबाद मसजिद में हाजी रफीक, हाजी गुलाम जिलानी, मो जावेद, सागिर अहमद, शाहीद क्यूम, छतरबर मसजिद में मनीर अहमद, मुजाहिर हुसैन, इलियास अंसारी, गुलाम मुस्तफा, झलपो मसजिद में कुर्बान अंसारी, मोहम्मद कैसर, भादोडीह मसजिद में अनवारूल हक, मोहम्मद शमीम, चुन्नू मंसूरी, वसीम खान, गुमो मसजिद में अख्तर अली, मोहम्मद मुख्तार, अरशद खान, सरबर खान आदि मौजूद थे.
ईद मिलन समारोह का आयोजन :
ईद-उल-फितर के मौके पर भाइचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न जगहों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जलवाबाद के मदीना में नगर में नौजवान कमेटी के हाजी आफताब, साजिद हुसैन, असनाबाद में हाजी रफीक, मोहम्मद जावेद व गुलाम जिलानी के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.