profilePicture

9451 रुपये में इंडियन रेलवे करायेग दक्षिण के प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण, राजगीर से 24 को खुलेगी ट्रेन

प्रतिनिधि, झुमरीतिलैयाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्र आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे कैटरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 11:05 PM
an image

प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया

आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार के उद्यम ने बिहार से पर्यटकों की विशेष मांग पर राजगीर से दक्षिण भारत के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन एक बार फिर से चलाने की योजना बनायी है. इसके तहत दक्षिण भारत के तिरुपति बालाजी, मदुरई के मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम के रामनाथ स्वामी मंदिर, कन्याकुमारी टेंपल व विवेकानंद रॉक सहित प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.

यह जानकारी आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने शुक्रवार को होटल जायका में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इस बार आस्था ट्रेन पटना के बजाय राजगीर से 24 सितंबर की सुबह खुलेगी, जो नालंदा, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, जहानाबाद, गया के रास्ते कोडरमा पहुंचेगी.

इस ट्रेन में आईआरसीटीसी ने 9 रात व 10 दिन की यात्रा प्रति व्यक्ति 9451 रुपये में मुहैया करा रही है. इस पूरे पैकेज में यात्री को टिकट के साथ खाना-पीना, रहना-घूमना व अन्य सुविधाएं मिलेंगी. नॉन एसी स्लीपर क्लास इस ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन घूमने के लिए बस व रहने के लिए धर्मशाला के अलावा यात्रियों का इन्‍श्‍योरेंस भी होगा. साथ ही यात्रियों के देखभाल के लिए सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद रहेंगे.

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में 800 यात्रियों की क्षमता है. इस ट्रेन में छोटा सा मंदिर भी रहेगा जिसमें यात्री पूजा व भजन कीर्तन करते अपनी यात्रा पूरी करेंगे. वहीं यात्रा पूरी होने के बाद यह आस्था स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर को कोडरमा पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि विशेष जानकारी के लिए पर्यटक यात्री कोडरमा स्टेशन परिसर स्थित फूड प्लाजा मे आईआरसीटीसी के एरिया प्रबंधक अरविंद चौधरी के मोबाइल नंबर 9771440013 या आईआरसीटीसी के वेबसाइट आईआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर संपर्क कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि कोडरमा स्टेशन के फूड प्लाजा में शनिवार व रविवार को शिविर लगाकर बुकिंग कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले टूर में लगभग 300 से ज्यादा लोगों को वेटिंग लिस्ट में रहने के कारण दुबारा यह ट्रेन चलायी जा रही है. अगर बुकिंग के बाद भी यात्रियों का वेटिंग रहेगा तो आगे भी इस प्रकार के टूर कराये जा सकते हैं. प्रेस वार्ता में चीफ सुपरवाइजर राजीव रंजन व एरिया मैनेजर अरविंद चौधरी आदि मौजूद थे.

दक्षिण भारत के तिरुपति से कन्याकुमारी तक का भ्रमण

दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर, मदुरई का मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम का रामनाथ स्वामी मंदिर, कन्याकुमारी स्थित कन्याकुमारी टेंपल, गांधी स्मारक व भारत के दक्षिण छोर पर स्थित विवेकानंद रॉक का भ्रमण इस यात्रा के तहत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version