कोडरमा में दो गुटों में झड़प, 16 घायल
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे धार्मिक जुलूस की वापसी के दौरान किसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये़ दोनों गुट के बीच हुई इस झड़प में करीब 16 लोगों के घायल होने की खबर है़ सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, कोडरमा थाना […]
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे धार्मिक जुलूस की वापसी के दौरान किसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये़ दोनों गुट के बीच हुई इस झड़प में करीब 16 लोगों के घायल होने की खबर है़ सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, कोडरमा थाना प्रभारी आरके ठाकुर, कोडरमा सीओ अशोक राम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे व लोगों से बातचीत की़
देर रात दोनों तरफ के अमनपसंद लोग प्रशासन के सहयोग से मामला शांत कराने में जुटे थे. जानकारी के अनुसार धार्मिक आयोजन को लेकर जुलूस निकाला गया था़ वापसी के क्रम में जुलूस में शामिल कुछ युवक एक जगह पर खाने के लिए रुके़ इसी दौरान किसी बात को लेकर झड़प शुरू हो गयी़ बात बढ़ी, तो पथराव होने लगा.