एनसीसी कैडेटों का प्रशिक्षण जारी

कोडरमा : 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के तत्वावधान में जेजे कॉलेज मैदान में चल रहे दस दिवसीय सीएटीसी-6 शिविर में कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल उदय कुमार यादव ने बताया कि यहां हम कैडेट मॉर्निंग पीटी, योगासन, ड्रिल की कवायद, वैपन ट्रेनिंग शास्त्र शिक्षा, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 12:48 AM

कोडरमा : 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के तत्वावधान में जेजे कॉलेज मैदान में चल रहे दस दिवसीय सीएटीसी-6 शिविर में कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल उदय कुमार यादव ने बताया कि यहां हम कैडेट मॉर्निंग पीटी, योगासन, ड्रिल की कवायद, वैपन ट्रेनिंग शास्त्र शिक्षा, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, प्राथमिक शिक्षा, आत्मरक्षा, डिजास्टर मैनेजमेंट के साथ-साथ चलचित्र के माध्यम से सैन्य प्रशिक्षण के गुर सीखा रहे हैं.

हमारे यहां सभी गतिविधियां समय से व्यवस्थित चल रहे हैं. इसके अतिरिक्त कैडेट विषम परिस्थितियों में कैसे रह सकें, इसको लेकर तंबू लगाने और खोलने का भी प्रशिक्षण उन्हें दिये जा रहे हैं. अनुशासन बद्धता और नेतृत्व क्षमता के गुण कैडटों के अंदर विकसित हो सके इसका भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर सूबेदार मेजर आरएन मंडल, सौरभ कुमार सहित सभी अधिकृत अधिकारी प्रशिक्षण में भाग ले रहे है.

Next Article

Exit mobile version