इंदरवा बस्ती में झूमर का आयोजन
झुमरीतिलैया : जिउतिया पर्व को लेकर शहर के इंदरवा बस्ती में सोमवार को झूमर का आयोजन किया गया. झूमर नृत्य का उद्घाटन मुख्य रूप से नप अध्यक्ष प्रकाश राम, उपाध्यक्ष संतोष यादव, छोटू शर्मा, वीरू यादव, विनोद यादव, काशी यादव व बलदेव यादव ने संयुक्त रूप से किया. झूमर कार्यक्रम में कोडरमा के रंग-रंगवा से […]
झुमरीतिलैया : जिउतिया पर्व को लेकर शहर के इंदरवा बस्ती में सोमवार को झूमर का आयोजन किया गया. झूमर नृत्य का उद्घाटन मुख्य रूप से नप अध्यक्ष प्रकाश राम, उपाध्यक्ष संतोष यादव, छोटू शर्मा, वीरू यादव, विनोद यादव, काशी यादव व बलदेव यादव ने संयुक्त रूप से किया.
झूमर कार्यक्रम में कोडरमा के रंग-रंगवा से आये दुखया मुंडा के नेतृत्व में आदिवासी कलाकारों ने पारंपरिक वेश भूषा में एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुत कर पूरे ग्राम वासियों के साथ सभी दर्शकों का मन मोह लिया. सभी दर्शक आदिवासी कलाकारों के साथ साथ झूमते नजर आये. इसके पूर्व ग्राम वासियों ने माला पहनाकर पारंपरिक रूप से अतिथियों व कलाकारों का स्वागत किया. मंच संचालन विनोद यादव, संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से किया.
झूमर कार्यक्रम का समापन आकाश यादव ने आगंतुक अतिथियों कलाकारों व दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापन कर किया. झूमर देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ था. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश यादव, प्रदीप, ज्योतिष, धीरज, आनंद, सुशील, कृष्णा, उत्तम, मनीष यादव, राजू राम, भोला राणा, प्रमोद शर्मा, प्रदीप चंद्रवंशी, कुणाल किशोर, कारू शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.