अयोध्या में मिली लापता टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी अंशु
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के चोपनाडीह निवासी उदयीमान टेनिस बाल क्रिकेट खिलाड़ी अंशु यादव के 14 सितंबर के लापता होने के नौ दिन बाद सोमवार को उसके अयोध्या में होने का पता चला है. यह जानकारी अंशु के पिता किशोर यादव व भाई अनूप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर उनके मोबाइल […]
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के चोपनाडीह निवासी उदयीमान टेनिस बाल क्रिकेट खिलाड़ी अंशु यादव के 14 सितंबर के लापता होने के नौ दिन बाद सोमवार को उसके अयोध्या में होने का पता चला है. यह जानकारी अंशु के पिता किशोर यादव व भाई अनूप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया और उसने बताया कि वो अयोध्या से बोल रहा है.
उन्हें मंदिर के सामने एक लड़की रोते हुए मिली है, जिससे पूछताछ में उसने मरकच्चो चोपनाडीह अपना घर बताया और उसने ये मोबाइल नंबर दिया. जिसके बाद आपको सूचना दी गयी. अंशु के भाई अनूप ने बताया कि उस फोन से अंशु से भी बात हुई. जिसमें अंशु ने बताया कि वो अयोध्या कैसे पहुंची उसे नहीं पता. वो पिछले नौ दिन से उसी मंदिर के पास ही रह रही थी और वहीं लंगर में ही खा पी रही थी. अनूप ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति से अंशु को स्थानीय थाना ले जाने को कहा.
जिसके बाद उक्त व्यक्ति अंशु को स्थानीय कोतवाली थाना ले गया. अंशु के परिजनों ने अंशु के अयोध्या में होने की सूचना मरकच्चो पुलिस को दी, जिसके बाद शाम को पुलिस के साथ अयोध्या जाने की बात कही. हालांकि अंशु की इस तरह अयोध्या में होना व उसका बयान पूरी तरह संदेहास्पद है. पुलिस उसे यहां लाने के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है. मालूम हो कि प्रतिभाशाली टेनिस क्रिकेट की खिलाड़ी अंशु यादव (15 वर्ष) शनिवार की सुबह स्कूल जाने के क्रम से लापता हो गयी थी. अंशु परसाबाद स्थित एनपीएस स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी.
परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद उसका कोई पता नहीं चलने पर बीते रविवार को अंशु के चाचा रामबोल यादव ने थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया था. दिये आवेदन में बताया गया था की अंशु प्रत्येक दिन की तरह शनिवार को भी वह विद्यालय व ट्यूशन पढ़ने परसाबाद के लिए निकली. प्रत्येक दिन की तरह साइकिल से नहीं जाकर घर से बीस रुपये लेकर ऑटो से जाने की बात कह कर निकली. बाद में दिन के लगभग डेढ़ बजे अंशु की एक सहेली ने घर में फोन किया कि आज अंशु ट्यूशन नहीं आयी है. तब घर के सभी लोग उसे ढूंढ़ने लगे.
अपने मित्रों व सगे संबंधियों के यहां भी ढूंढ़ने पर उसका अबतक कहीं कोई पता नहीं चल पाया. मालूम हो कि अंशु टेनिस बॉल क्रिकेट की प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. स्कूल स्तर पर शानदार प्रदर्शन की बदौलत उसका चयन राज्य स्तर पर हुआ था. अंशु के भाई अनूप यादव ने बताया कि वर्ष 2018 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत श्रीलंका व नेपाल के बीच होनेवाली त्रिकोणीय शृंखला के मैचों के लिए संभावित 30 सदस्यों में भी अंशु का चयन हुआ था. आगरा में लगे प्रशिक्षण कैंप में हिस्सा भी लिया था, पर अंतिम समय में कागजात के पेच की वजह से वो टीम का हिस्सा नहीं बन पन पायी थी.
पुलिस लगातार कर रही थी खोजबीन: अंशु के गायब होने के बाद से पुलिस लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी. कोडरमा स्टेशन का वीडियो फूटेज भी निकाला गया था, जिसमें अंशु को कोडरमा स्टेशन पर घूमते हुए देखा गया था. अंशु के खोज के लिए पुलिस कोलकाता भी गयी थी. पर पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी थी. इसी बीच सोमवार को अंशु के घर के मोबाइल पर उसके अयोध्या में होने की
सूचना मिली.