आरएलएसवाइ कॉलेज में नामांकन को लेकर सीटें बढ़ी

झुमरीतिलैया : राम लखन सिंह यादव इंटर कॉलेज झुमरीतिलैया में सत्र 2019-20 के लिए कला व विज्ञान में 1024-1024 सीटों पर नामांकन की अनुमति मिली है. डीइओ शिवनारायण शाह द्वारा की गयी अनुशंसा तथा शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव की पहल पर झारखंड अधिविद्य परिषद रांची ने गत 23 सितंबर को एक पत्र द्वारा सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 2:07 AM

झुमरीतिलैया : राम लखन सिंह यादव इंटर कॉलेज झुमरीतिलैया में सत्र 2019-20 के लिए कला व विज्ञान में 1024-1024 सीटों पर नामांकन की अनुमति मिली है.

डीइओ शिवनारायण शाह द्वारा की गयी अनुशंसा तथा शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव की पहल पर झारखंड अधिविद्य परिषद रांची ने गत 23 सितंबर को एक पत्र द्वारा सूचना भेजकर कॉलेज में सत्र 2019-20 इंटर कला में 1024, विज्ञान में 1024 तथा वाणिज्य में 384 सीटों पर नामांकन की अनुमति दी है.

ज्ञात हो कि सरकार एवं जैक ने सीट वृद्धि के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया था. इस पर डीईओ ने जांच कर प्रतिवेदन भेजा था. नामांकन को लेकर सीट बढ़ने पर जैक के पूर्व सदस्य डॉ. रामअवतार केशरी सहित महाविद्यालय परिवार ने शिक्षा मंत्री व डीइओ को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version