मरकच्चो में मिट्टी के कई घर गिरे, बाल-बाल बचे लोग, जामू जाने वाली सड़क टूटी
मरकच्चो : प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. कई पंचायतों में मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया है. शनिवार की रात भारी बारिश से बरियारडीह निवासी मनोज दास का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. घटना में उनका परिवार बाल-बाल बचा है. वहीं, चोपनाडीह में संगीता देवी, राजू पासी, राजकुमार […]
मरकच्चो : प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. कई पंचायतों में मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया है. शनिवार की रात भारी बारिश से बरियारडीह निवासी मनोज दास का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. घटना में उनका परिवार बाल-बाल बचा है. वहीं, चोपनाडीह में संगीता देवी, राजू पासी, राजकुमार महतो व विकास ठाकुर का कच्चा मकान बारिश में ध्वस्त हो गया.
दशारो पंचायत में राजकुमार राणा, लक्ष्मण यादव, मंसूर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मुमताज अंसारी व रूबीना खातून का भी कच्चा मकान बारिश में ध्वस्त हो गया. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने रविवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर ध्वस्त हुए मकान के पीड़ित लोगों से मुलाकात की तथा उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. उनके साथ शंभू सिंह, रविशंकर तिवारी, रोहित वर्णवाल, रवि सिंह, सोहराब आलम आदि उपस्थित थे.
जामू जाने वाली सड़क टूटी
इधर, मरकच्चो में भारी बारिश से कई घरों में पानी घुस गया है तो लोग परेशान हैं. बारिश से सड़कें भी टूटने लगी हैं. शनिवार की रात्रि हुई मूसलाधार बारिश में काली पहाड़ी से धुबाडीह से जामू को जाने वाली सड़क दूधी आहरी के समीप टूट गयी. वहीं मरकच्चो मध्य पंचायत निवासी मंसूर आलम पिता स्व. मकबूल आलम, सुनीता देवी पति दीपक सिंह, पिंटू सिंह पिता चंद्रदेव सिंह, सत्येंद्र सिंह पिता स्व. भुनेश्वर सिंह, विजय ठाकुर पिता स्व. कारू ठाकुर का मिट्टी का घर गिर गया.