कोडरमा : बच्चा चोर के संदेह में भीड़ ने की बरकट्ठा के युवक की पीट-पीटकर हत्‍या

– कोडरमा रेलवे स्टेशन के टीआरडी आफिस के पास की घटना प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया (कोडरमा) भीड़ के हिंसक रूप ने बच्चा चोर के संदेह में यहां एक मजदूर युवक की जान ले ली. मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय सुनील कुमार यादव पिता प्रसाद्धी यादव निवासी छुतहरी कटिया थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग के रूप में हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 10:16 PM

– कोडरमा रेलवे स्टेशन के टीआरडी आफिस के पास की घटना

प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया (कोडरमा)

भीड़ के हिंसक रूप ने बच्चा चोर के संदेह में यहां एक मजदूर युवक की जान ले ली. मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय सुनील कुमार यादव पिता प्रसाद्धी यादव निवासी छुतहरी कटिया थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग के रूप में हुई है. युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना बीती रात कोडरमा रेलवे स्टेशन के टीआरडी (ट्रैक्शन रेलवे डिपू) के पास हुई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक ने शनिवार सुबह करीब पांच बजे दम तोड़ दिया.

इस संबंध में मृतक के भाई दिलीप यादव ने कोडरमा पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. शनिवार देर शाम तक मृतक का शव सदर अस्पताल में पड़ा था. शव का अंत्यपरीक्षण रविवार को होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए आवेदन में दिलीप ने कहा है कि उनका भाई सुनील मजदूरी का काम करता है.

मजदूरी को लेकर वह रोजाना ट्रेन से कोडरमा आता-जाता था. चार अक्टूबर की शाम करीब सात बजे कोडरमा रेलवे स्टेशन लौटने के क्रम में टीआरडी स्टाफ रेलवे कालोनी के पास कुछ लोगों ने सुनील को घेर लिया. इसके बाद बच्चा चोर कहकर पिटाई शुरू कर दी.

शहर के जेपी हॉस्पीटल में से रात में उसके भाई ने फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने मेरे साथ बुरी तरह बच्चा चोर कहकर मारपीट की है. मैं अब नहीं बचूंगा. गांव के अन्य लोगों के साथ रात में वह पहुंचा और बेहतर इलाज के लिए भाई को लेकर सदर अस्पताल आया, पर उसकी मौत हो गई. मौत से पहले भाई ने बताया कि मारपीट करने वाले लोग आपस में अपना नाम नीरज कुमार, एस घोष, सिकेंद्र पासवान व अन्य बता रहे थे.

मारपीट में इनके अलावा कई लोग शामिल थे. लोगों ने पहले बुरी तरह पिटाई की फिर एक कमरे में बंद कर पीटा. बाद में कॉलोनी के बाहर फेंक दिया.

कोडरमा के एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने कहा कि मामले की जानकारी शाम में मिली है. घटनास्थल रेलवे कॉलोनी बताया जा रहा है. ऐसे में पूरी जानकारी के बाद ही कुछ कह सकता हूं. इस संबंध में रेल पुलिस को भी सूचित किया गया है. आरोपियों के विरुद्व कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version