बिहार और झारखंड पुलिस चलायेगी संयुक्त अभियान
कोडरमा बाजार : आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर कोडरमा पुलिस व सीमावर्ती बिहार राज्य के नवादा पुलिस की बैठक बुधवार को रजौली में हुई. इसमें चुनाव के मद्देनजर संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाने पर सहमति बनी. बताया जाता है कि झारखंड राज्य में होनेवाले आसन्न विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों और अंतरराज्यीय अपराधियों द्वारा […]
कोडरमा बाजार : आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर कोडरमा पुलिस व सीमावर्ती बिहार राज्य के नवादा पुलिस की बैठक बुधवार को रजौली में हुई. इसमें चुनाव के मद्देनजर संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाने पर सहमति बनी. बताया जाता है कि झारखंड राज्य में होनेवाले आसन्न विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों और अंतरराज्यीय अपराधियों द्वारा किसी प्रकार का विध्न नहीं डाला जाये इसी उद्देश्य को लेकर रजौली एसडीपीओ कार्यालय में कोडरमा और नवादा पुलिस की अहम बैठक हुई.
बैठक के दौरान दोनों राज्यों के बॉर्डर इलाके में साझा सर्च अभियान चलाने, एक दूसरे को नक्सली गतिविधियों की जानकारी देने, बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने आदि पर चर्चा हुई. कोडरमा के एएसपी अभियान अजय पाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर चर्चा हुई है. जल्द ही इस मामले को लेकर दोनों जगहों के एसपी स्तर की बैठक होगी. बैठक में रजौली एसडीपीओ व नवादा जिले के विभिन्न थानों के थानेदार आदि मौजूद थे.