पटना जा रही बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन यात्री जख्मी

कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र के लक्खीबागी युवराज होटल के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पटना जा रही बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार तीन यात्री जख्मी हो गये हैं. हादसा तड़के पांच बजे हुआ है. हालांकि, जिस तरह से बस को नुकसान पहुंचा है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2019 12:24 AM

कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र के लक्खीबागी युवराज होटल के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पटना जा रही बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार तीन यात्री जख्मी हो गये हैं. हादसा तड़के पांच बजे हुआ है. हालांकि, जिस तरह से बस को नुकसान पहुंचा है, उससे बड़े नुकसान की आशंका थी, लेकिन अन्य यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार हवा-हवाई बस (बीआर-01पीएच-9922) झुमरीतिलैया से पटना जा रही थी. जैसे ही बस युवराज होटल के समीप पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर (एनएल-01एल-7685) की बस के साथ जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, बस में सवार 45 वर्षीय नवादा निवासी राकेश कुमार, 40 वर्षीय मनोहर सिंह पिता स्व. मुंद्रिका सिंह बख्तियारपुर पटना और 45 वर्षीय छोटू यादव पिता जनिंदर यादव बिहार निवासी घायल हो गये.

स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां एक यात्री की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस कोडरमा स्टेशन के पास से खुल कर घटनास्थल पहुंची, तो रांची-पटना रोड पर बने बड़े गड्डे से बचने के लिए चालक ने स्टेयरिंग मोड़ा, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद बस का चालक बुरी तरह आगे के हिस्से में फंस गया था, जिसे सुरक्षित बचे यात्रियों ने खुद निकाला.

Next Article

Exit mobile version