कोडरमा में बंद पत्थर खदान से नाबालिग लड़की का शव बरामद
रांची : बिहार की सीमा से सटे झारखंड के कोडरमा जिला में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. उसके हाथ बंधे हैं. आशंका जतायी जा रही है कि नाबालिग की हत्या कर शव को पत्थर खदान में फेंक दिया गया है. मामला कोडरमा जिला के नवलशाही थाना क्षेत्र के तुरिया टोला का है. […]
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2019_10largeimg19_Oct_2019_123457381.jpg)
रांची : बिहार की सीमा से सटे झारखंड के कोडरमा जिला में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. उसके हाथ बंधे हैं. आशंका जतायी जा रही है कि नाबालिग की हत्या कर शव को पत्थर खदान में फेंक दिया गया है.
मामला कोडरमा जिला के नवलशाही थाना क्षेत्र के तुरिया टोला का है. तुरिया टोला के पास एक पत्थर खदान है, जो बंद पड़ा है. इसी खदान से शनिवार की सुबह नाबालिग का शव बरामद हुआ.
मृतक नाबालिग के बंधे हाथ देखकर लोग आशंका जता रहे हैं कि उसकी हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.