11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने किया कई स्टेशनों का निरीक्षण

झुमरीतिलैया : धनबाद रेल मंडल के रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्र ने शनिवार को अपने विशेष सलून से बंधुआ से कोडरमा तक विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान बंधुआ में रेल लाइन की लंबाई क्षमता को देखते हुए बढ़ाने तथा टनकुपा, गुरपा व पहाड़पुर में फूट ओवरब्रिज बनाने की बात कही. इसके अलावा बंशीनाला […]

झुमरीतिलैया : धनबाद रेल मंडल के रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्र ने शनिवार को अपने विशेष सलून से बंधुआ से कोडरमा तक विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान बंधुआ में रेल लाइन की लंबाई क्षमता को देखते हुए बढ़ाने तथा टनकुपा, गुरपा व पहाड़पुर में फूट ओवरब्रिज बनाने की बात कही.

इसके अलावा बंशीनाला हॉल्ट के पास गेट फाटक, कोडरमा, पहाड़पुर के स्टेशनों पर टिकट काउंटर के पास यात्रियों की भारी भीड़ रहने के कारण वहां अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाने की बात कही. श्री मिश्र ने इस दौरान रेल कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान डीआरएम के अलावे सीनियर डीओएम पंकज कुमार, सिनियर डीएसओ एके राय, सिनियर डीएन कोर्डिनेटर बीके सिंह, सीनियर डीइजी दिनेश साहू, डीएससी धनबाद बीपी सिंह के अलावे यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें