बाइक चोरी कर भाग रहा युवक गिरफ्तार

शहर के अशोका होटल सब्जी मंडी के पास दिया था घटना को अंजाम सूचना मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक चोरी मामले में पहले भी जेल जा चुका है आरोपी झुमरीतिलैया : अशोका होटल सब्जी मंडी के पास खड़ी अपाची बाइक की चोरी कर भाग रहे आरोपी को पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 1:27 AM

शहर के अशोका होटल सब्जी मंडी के पास दिया था घटना को अंजाम

सूचना मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक चोरी मामले में पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

झुमरीतिलैया : अशोका होटल सब्जी मंडी के पास खड़ी अपाची बाइक की चोरी कर भाग रहे आरोपी को पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय पप्पू साव (पिता- बुधन साव) निवासी जुनाइ, थाना- दारू, जिला- हजारीबाग के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार करमा हरिजन टोला निवासी महादेव दास (पिता- स्व चरकू राम) ने अपनी अपाची बाइक (डीएल- 25 सीएफ- 7778) सब्जी मंडी के पास खड़ी कर परिचित से मिलने गये थे. कुछ देर बाद लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व जान पहचान वाले लोगों को दी. सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की, तो चोरी की बाइक लेकर अपराधी कोडरमा घाटी की ओर भागने की सूचना मिली. इसके आधार पर पुलिस टीम ने बागीटांड़ के पास अपाची बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह बाइक चोरी के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है. उसके विरुद्ध बड़ा बाजार हजारीबाग थाना में मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि पूरी घटना को लेकर तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इधर, चोरी की गयी बाइक आधे घंटे में मिल जाने से मोटरसाइकिल मालिक महादेव दास खुश नजर आये.

Next Article

Exit mobile version