7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक ने चलाया जागरूकता पखवारा

जयनगर : प्रखंड के घुरमुंडा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के तहत सतर्कता जागरूकता पखवारा व वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया गया. इस दौरान शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने लोगों को अटल पेंशन योजना व अटल ज्योति योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

जयनगर : प्रखंड के घुरमुंडा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के तहत सतर्कता जागरूकता पखवारा व वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया गया. इस दौरान शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने लोगों को अटल पेंशन योजना व अटल ज्योति योजना के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने इस योजना के तहत सभी लोगों को पेंशन से जोड़ने का अभियान चलाया है. इसके तहत आनेवाले समय में उनलोगों को कोई परेशानी नहीं होगी, जो सरकारी सेवा में नहीं हैं. मौके पर सहायक प्रबंधक अशोक मेहता, बैंक सखी रेखा देवी, सक्रिय सदस्य तमन्ना खातून, सिया देवी, मालती देवी व अन्य मौजूद थे.

इससे पूर्व कार्यक्रम में तीन महिला मंडल का चयन किया गया, जिसमें तमन्ना महिला मंडल, सरस्वती महिला मंडल व सीता महिला मंडल शामिल हैं. इन महिला मंडलों को निर्देशित किया गया कि आप सभी को अपने क्षेत्र के लोगों को बैंक के फायदों को समझाना है और अधिकांश लोगों को बैंक से जोड़ने का काम करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें