शराब और स्प्रिट लदे तीन वाहन जब्त, छह गिरफ्तार

कोडरमा में उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता अलग-अलग दो कार व एक ट्रक में लदी थी शराब व स्प्रिट कोडरमा बाजार : उत्पाद विभाग द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में बीती रात कोडरमा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग क्षेत्रों में अंग्रेजी शराब लदी दो कार जब्त की गयी. वहीं एक ट्रक में लदे भारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 1:28 AM

कोडरमा में उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता

अलग-अलग दो कार व एक ट्रक में लदी थी शराब व स्प्रिट
कोडरमा बाजार : उत्पाद विभाग द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में बीती रात कोडरमा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग क्षेत्रों में अंग्रेजी शराब लदी दो कार जब्त की गयी. वहीं एक ट्रक में लदे भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया गया. तीनों वाहनों को जब्त करते हुए इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग को शराब तस्करी करने की गुप्त सूचना मिली थी.
सूचना के आधार पर विभाग के पदाधिकारी ने गृहरक्षकों के सहयोग से कोडरमा घाटी के लठवहिया के समीप स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच-01बीइ-7296) को रोक कर जांच की. जांच में बिना वैध कागजात के कार में इंप्रियल ब्लू ब्रांड की पांच पेटी शराब (44.280 ली) बरामद की गयी. इस मामले में कार चालक मो युनूस अंसारी (पिता- नियामत अंसारी) बेड़ो रांची को गिरफ्तार किया गया. कुछ देर बाद रात करीब 10 बजे उक्त स्थल पर ही सेंट्रो कार (जेएच-015-6436) में इंप्रियल ब्लू ब्रांड के पांच पेटी में रखी शराब (45 ली.) शराब बरामद हुई.
साथ ही कार में सवार उमेश कुमार यादव (पिता- किशुन सिंह), भीमू हरदिया, जिला- आरा बिहार, विजय कुमार (पिता- राजेंद्र साव), डोरंडा रांची व धुर्वा रांची निवासी विक्की कुमार (पिता- कामेश्वर प्रसाद) को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मरकच्चो के जामू से शराब लेकर बिहारशरीफ जा रहे थे. वहीं बीती मध्य रात्रि करीब 12:45 बजे गुप्त सूचना पर कोडरमा बाजार के समीप से उत्पाद विभाग ने स्प्रिट लदे ट्रक (डीएल-1एलजी-9032) को जब्त किया. साथ ही ट्रक में सवार नवादा बिहार निवासी सुभाष कुमार (पिता- कारू सिंह) व नवादा बस्ती झुमरीतिलैया के सुमित वर्मा (पिता- स्व सतीश वर्मा) को गिरफ्तार किया.
जब्त ट्रक में 30 प्लास्टिक के पेटी में 1050 लीटर अवैध स्प्रिट लदा था. आरोपियों ने बताया कि ट्रक में क्या लदा हुआ था, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. बताया कि किसी व्यक्ति ने उनदोनों को उक्त ट्रक को झारखंड बॉर्डर पास कराने व इसके एवज में पैसा देने की बात कही थी. बहरहाल उपरोक्त तीनों मामले को लेकर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ओमप्रकाश द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पकड़े गये आरोपियों में तीन काॅलेज के छात्र
अवैध रूप से शराब व स्प्रिट तस्करी के आरोप में पकड़े गये छह आरोपियों में से तीन काॅलेज के छात्र है. इसमें उमेश यादव रांची के कालेज में बीए पार्ट वन में पढ़ता है. जबकि विजय कुमार डोरंडा रांची काॅलेज में बीए पार्ट एक और स्प्रिट तस्करी का आरोपी सुभाष कुमार नवादा बिहार में फाइनल इयर का छात्र है.

Next Article

Exit mobile version