नेहा कुमारी भटक कर वर्दमान पहुंच गयी थी
कोडरमा : सांसद अन्नपूर्णा देवी की पहल से घर से भटकी हुई बच्ची परिजनों को मिली. कोडरमा बजरंगबली मंदिर के निकट रहनेवाली नेहा कुमारी भटक कर वर्दमान पहुंच गयी थी. शनिवार को दोपहर वर्दमान जिला भाजपा के महासचिव सुनील गुप्ता ने सांसद से संपर्क किया और बच्ची की तस्वीर भेजी.
तत्काल सांसद ने अपने आदमी को भेज कर लड़की के घर का पता लगाया. लड़की की मां पटना में थी. फोन कर उन्हें सूचित किया गया कि उनकी बच्ची वर्दमान में है.
सुनील गुप्ता ने बच्ची को उसकी मां से बात करायी. दरअसल आज सुबह नेहा कुमारी भाजपा नेता सुनील गुप्ता को वर्दमान में मिली थी. उसने उन्हें बताया कि वह घर से भटक कर यहां आ गयी है. सुनील गुप्ता ने इसकी सूचना सांसद को दी थी. समाचार लिखे जाने तक बच्ची की मां उसे लेने के लिए वर्दमान रवाना हो गयी थी.