भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल: जिलाध्यक्ष

जयनगर : झामुमो जयनगर प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को कटिया में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह व संचालन मरकच्चो प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने किया. इसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य संजय पांडेय, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र पांडेय, अनिल राय, बैजनाथ यादव, नौशाद आलम, केदार पासवान, महेंद्र पासवान, साजिदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 1:14 AM

जयनगर : झामुमो जयनगर प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को कटिया में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह व संचालन मरकच्चो प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने किया. इसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य संजय पांडेय, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र पांडेय, अनिल राय, बैजनाथ यादव, नौशाद आलम, केदार पासवान, महेंद्र पासवान, साजिदा खातून, संजीदा खातून मौजूद थे.

बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. शिक्षा का हाल बुरा है. छोटे बच्चों के भाग्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. विद्यालय बंद किये जा रहे है. आनेवाले चुनाव में झारखंड सरकार को आम जनता माफ नहीं करेगी. संजय पांडेय ने कहा कि जब राज्य में झामुमो की सरकार थी. उस समय पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शिक्षा को बढ़ावा दिया गया था, क्योंकि झारखंड के बच्चे पढ़ेंगे-लिखेंगे, तभी झारखंड का भविष्य उज्ज्वल होगा. वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि झारखंड शिक्षा अधिनियम 2009 का सरकार खुलेआम उल्लंघन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version