मां को दी विदाई जागरण में झूमे लोग

सतगावां : प्रखंड के मरचोई, शिवपुर व खुट्टा में दीपावली संपन्न होने के बाद भक्तों ने मां लक्ष्मी को भावपूर्ण विदाई दी. विदाई के दौरान लोग मां के जयकारे के साथ ढोल बाजे व डीजे की धुन पर झूमते रहे. साथ ही अगले कार्तिक मास में दीपावली में फिर आने का निमंत्रण देकर माता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 12:18 AM

सतगावां : प्रखंड के मरचोई, शिवपुर व खुट्टा में दीपावली संपन्न होने के बाद भक्तों ने मां लक्ष्मी को भावपूर्ण विदाई दी. विदाई के दौरान लोग मां के जयकारे के साथ ढोल बाजे व डीजे की धुन पर झूमते रहे. साथ ही अगले कार्तिक मास में दीपावली में फिर आने का निमंत्रण देकर माता को विदा किया.

वहीं इससे पहले बुधवार को मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजा किया गया. पंडित जटाधारी पांडेय व अन्य ब्राह्मणों ने मंत्र के साथ हवन कराया. हवन के उपरांत कुंवारी कन्या को भोजन कराया गया. जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इस दौरान दौरान कलाकारों के द्वारा एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये गये व लाठियां भांजी गयी. मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन सकरी नदी में किया गया. इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार, सचिन अग्रवाल, पुरुषोत्तम सिंह आदि मौजूद थे.
इधर, प्रखंड के नेहरू युवा क्लब खुट्टा में लक्ष्मी पूजा को लेकर मंगलवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ बैद्यनाथ उरांव व सीआरपीएफ कंपनी कमांडेंट परमजीत कुमार उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि भक्ति जागरण होने से वातावरण शुद्ध होता है. भक्ति जागरण में उपस्थित लोग कलाकारों की प्रस्तुति पर झूम उठे.
जागरण देखने के लिए मरचोई, बासोडीह, कलीडीह, पचमोह, टेहरो, झाझीडीह, गाजेडीह, अम्बाबाद, पुतोडीह, नावाडीह, बाद आदि गांवों के दर्जनों लोग पहुंचे थे. मौके पर खुट्टा मुखिया मथुरा प्रसाद यादव, शंकर देव प्रसाद, प्रवीण कुमार गुप्ता, नागेश्वर मोदी, सचिन कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार, कंचन कुमार, विपुल कुमार, दीपक कुमार, नरेश यादव, दिपेश अग्रवाल, दिलीप मोदी, सुबोध कुमार, संजीव कुमार, कुंदन कुमार, बसंत साव, विवेक कुमार, शशिकांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version