छठ की खरीदारी को लेकर हटिया आ रहा था बाबूलाल
पिता व दो बेटियों की मौत से त्योहार की खुशी मातम में बदली मजदूरी कर परिवार चलाता था बाबूलाल हेंब्रम घोड़थंभा : घोड़थंभा के नीमाडीह पुल के पास बुधवार को घटी सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा के डगरनवां पंचायत समिति सदस्य बालगोविंद यादव समेत कई लोग घोड़थंभा ओपी पहुंचे. यहां पर थाना प्रभारी […]
पिता व दो बेटियों की मौत से त्योहार की खुशी मातम में बदली
मजदूरी कर परिवार चलाता था बाबूलाल हेंब्रम
घोड़थंभा : घोड़थंभा के नीमाडीह पुल के पास बुधवार को घटी सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा के डगरनवां पंचायत समिति सदस्य बालगोविंद यादव समेत कई लोग घोड़थंभा ओपी पहुंचे. यहां पर थाना प्रभारी से घटना की जानकारी ली. बताया कि छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी को लेकर बाबूलाल अपनी दो बेटियों के साथ घोड़थंभा में लगने वाले साप्ताहिक हाट आ रहा था.
इसी क्रम में यह घटना घट गयी. घटना से खुशी का माहौल गम में बदल गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बाबूलाल खेती-बारी के साथ मजदूरी करता था. जबकि उसकी 8 वर्षीय बेटी रूपा उमवि कटियो में कक्षा एक तथा 16 वर्षीय बेटी माला उमवि सिमरकुंडी में कक्षा सात की छात्रा थी. बाबूलाल अपने पिता का एकलौता पुत्र था.
लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा : इधर धक्का मारने के बाद चालक ट्रेलर गाड़ी को घटनास्थल से एक किमी दूर पर लेकर जाकर खड़ा कर दिया और भागने लगा. हालांकि लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चालक हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण थाना क्षेत्र के केवला निवासी सैफ अली खान है. जबकि ट्रेलर उसी गांव के रहने वाले निहाल खान का है. चालक खाली ट्रेलर लेकर असम जा रहा था.