आग में झुलसे बिरहोर को पुलिस की मदद से भेजा गया अस्पताल

बरियारडीह स्थित बिरहोर कॉलोनी की घटना मरकच्चो : प्रखंड के बरियारडीह स्थित बिरहोर कॉलोनी में एक झोपड़ी के अंदर बिस्तर में लगी आग से पूरन बिरहोर (50 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गया. घटना गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे की है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2019 12:51 AM

बरियारडीह स्थित बिरहोर कॉलोनी की घटना

मरकच्चो : प्रखंड के बरियारडीह स्थित बिरहोर कॉलोनी में एक झोपड़ी के अंदर बिस्तर में लगी आग से पूरन बिरहोर (50 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गया. घटना गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे की है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने की तैयारी थी, पर वह जाने को तैयार नहीं हुआ. ऐसे में बाद में स्थानीय पुलिस की मदद लेकर उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार पूरन बिरहोर गुरुवार की रात अपनी झोपड़ी में जमीन पर ही बिस्तर लगा कर सो रहा था.

उसने ठंड से बचने के लिए झोपड़ी के अंदर ही बिस्तर के बगल में अलाव जला रखा था. इसी क्रम में अलाव से बिस्तर को आग लग गयी, जिससे पूरन बिरहोर के शरीर के कई हिस्से झुलस गये. आग लगते ही पूरन शोर मचाते हुए झोपड़ी से बाहर निकला.

शोर सुन कर बगल से उसकी पत्नी चैती बिरहोरिन वहां पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. शुक्रवार की सुबह चैती बिरहोरिन ने इसकी सूचना भाजपा मंडल अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया के पति विजय यादव को दी. विजय यादव ने एंबुलेंस को बुलाया और घायल पूरन को सदर अस्पताल भेजने की कोशिश की, पर वह किसी भी हालत में सदर अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं हो रहा था.

ऐसे में इसकी सूचना नजदीकी नवलशाही थाना को दी गयी. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी श्यामलाल यादव दलबल के साथ बिरहोर कॉलोनी पहुंचे तथा किसी तरह समझा बूझा कर पूरन बिरहोर को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया. यहां उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version