जड़ी बूटी बांट मनाया गया जन्म दिन

फोटो – 3 कोडपी 17. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास व महिला पंतजलि युवा भारत किसान पंचायत की ओर से आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिन झंडा चौक पर जड़ी बूटी वितरण कर मनाया. इसके उपलक्ष्य में चार अगस्त को सुबह पांच बजे डोइयाडीह मे योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 10:00 PM

फोटो – 3 कोडपी 17. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास व महिला पंतजलि युवा भारत किसान पंचायत की ओर से आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिन झंडा चौक पर जड़ी बूटी वितरण कर मनाया. इसके उपलक्ष्य में चार अगस्त को सुबह पांच बजे डोइयाडीह मे योग शिविर सह हवन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मौके पर लोगों को तुलसी, एलोबिरा, नीम, अश्वगंधा व जीवनदानी जड़ी बूटी के गुण लोगों को बताये गये. मौके पर डॉ नरेश पंडित, अशोक, कलावती, डिलो साव, उमेश विश्वकर्मा, अनिल वर्णवाल, राजेश पांडेय, संतोषी देवी, सुषमा सुमन, प्रदीप सुमन, उषा कमल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version