यौन शोषण का मामला दर्ज कराया
चंदवारा : एक महिला ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर आरागारो निवासी मुंशी साव(पिता-छोटू साव) पर जान मारने की धमकी देकर एक माह तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि उनका पति रांची में काम करता हैं. अकेले होने का फायदा उठाकर मुंशी साव जबरन उसका शारीरिक शोषण […]
चंदवारा : एक महिला ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर आरागारो निवासी मुंशी साव(पिता-छोटू साव) पर जान मारने की धमकी देकर एक माह तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि उनका पति रांची में काम करता हैं.
अकेले होने का फायदा उठाकर मुंशी साव जबरन उसका शारीरिक शोषण करने लगा. बाद में उसने सारी बात अपने पति को बतायी. 11 नवंबर की रात मुंशी साव पुन: जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक शोषण किया. शोर मचाने पर मुंशी साव बाहर का दरवाजा बंद कर वहां से भाग गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने आकर कमरे का दरवाजा खोला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.