जयनगर में याद किये गये पंडित नेहरू
जयनगर : चाचा नेहरू की जयंती पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया. आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में सविता वर्णवाल की अध्यक्षता में बाल दिवस मना. संचालन रामविलास सिंह ने किया. मुख्य अतिथि डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने पंडित नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि […]
जयनगर : चाचा नेहरू की जयंती पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया. आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में सविता वर्णवाल की अध्यक्षता में बाल दिवस मना. संचालन रामविलास सिंह ने किया. मुख्य अतिथि डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने पंडित नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की.
उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने देश को गुलामी से आजादी की ओर ले जाते हुए देश की उन्नति का तानाबाना बुना. पंडित नेहरू को बच्चे बहुत प्रिये थे. मौके पर मुस्कान, मनीषा ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. हिंदी भाषण मनीषा, रूपेश, प्रिंस मोदी, प्रिंस कुमार, सदन मंडल, खुशी, राखी, अंग्रेजी भाषण मुस्कान, मनीषा, खुशी ने प्रस्तुत किया.
वहीं कविता, वर्षा, आंचल, रिशु, ज्योति, गोलू, रोशनी, अनुज, सचिन, आर्यन ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में साकेत केशव व अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इधर, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल डंडाडीह में चाचा नेहरू की जयंती धूमधाम से मनी. प्राचार्य दिलीप कुमार राम ने पंडित नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला.
बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मौके पर शिक्षक औरंगजेब खान, अमन सोनी, सुजीत कुमार, चंपा कुमारी, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे. आदर्श शिशु प्लस टू उवि बाघमारा में प्राचार्य प्रो दशरथ राणा की अध्यक्षता में पंडित नेहरू की जयंती मनायी गयी. मौके पर व्यवस्थापक रामदेव प्रसाद यादव ने पंडित नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
इस दौरान बच्चों के बीच चॉकलेट, बिस्कुट व मिठाई बांटी गयी. आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस में नेहरू जयंती पर निदेशक कन्हाय चंद्र यादव, प्राचार्य राम किसुन यादव व अन्य शिक्षकों ने पंडित नेहरू काे नमन किया. सरस्वती पब्लिक उवि पावर हाउस के प्राचार्य अर्जुन चौधरी, शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा में प्राचार्य विजय यादव व निदेशक वासुदेव यादव, नेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुस्ताक खान, आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी के प्राचार्य नीलकंठ वर्णवाल, मॉडर्न किड्स व इंग्लिश मिडियम स्कूल तिलोकरी की प्राचार्य कैलाश वर्णवाल, एप्रिशिएबल पब्लिक स्कूल परसाबाद के प्राचार्य मुंशी यादव, न्यू वर्ल्ड जयनगर के प्राचार्य मोहम्मद आसिफ अंसारी,बचपन पब्लिक स्कूल चुटियारो में निदेशक बहादुर कुमार के नेतृत्व में नेहरू जयंती मनायी गयी.