14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की मुश्किलों को हल करनेवाला हो विधायक

जयनगर : बरकट्ठा विधानसभा चुनाव के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा. इधर, भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, जबकि मतदाताओं ने भविष्य का विधायक कैसा हो इस पर मंथन करना शुरू कर दिया है. जयनगर निवासी समाजसेवी अरमान खान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक ऐसा हो जो […]

जयनगर : बरकट्ठा विधानसभा चुनाव के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा. इधर, भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, जबकि मतदाताओं ने भविष्य का विधायक कैसा हो इस पर मंथन करना शुरू कर दिया है. जयनगर निवासी समाजसेवी अरमान खान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक ऐसा हो जो निजी स्वार्थ से उठ कर लोगों के हित के लिए काम करे और साथ ही आम जनता की जमीनी परेशानियों को दूर करने की सोच रखता हो.

विधायक लोगों की रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने वाला हो. यही नहीं आम जनता की मूलभूत सुविधाएं पूरी हों. आबिद रजा ने कहा कि हर धर्म के लोगों का पक्ष सुनने वाला विधायक होना चाहिए. इस बार सोच समझकर मतदान करेंगे. राम कुमार ने कहा कि हमारा विधायक समाज के बीच का होना चाहिए, जो जीतने के बाद समाज से दूरी न बना ले. उन्होंने कहा कि उनका विधायक उद्योगपति या अन्य बड़े धंधे से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए.

उसे केवल समाज सेवा ही करनी चाहिए, जीतने के बाद वह अपने फैक्ट्रियों व व्यवसाय को बढ़ाने के विषय में सिर्फ न सोचे, इसलिए सोच समझकर विधायक चुनेंगे. कोसमाडीह निवासी गोपाल कुमार ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के दौरान इस क्षेत्र में सत्ता दल के विधायक रहे हैं, बावजूद इसके बांझेडीह के विस्थापित, प्रभावित युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. जमीन देने के बाद भी युवाओं को काम नहीं मिल पा रहा है.

पैरवी के बल पर लोगों की बहाली होती है. महुआटांड़ निवासी काशी सिंह ने कहा कि नेताओं को टिकट की चिंता है, मगर जीतने के पहले अथवा जीतने के बाद जनता की चिंता नहीं करते. आज पूरे इलाके में रोजगार के साधन का अभाव है. विधायक ऐसा चुनेंगे जो इन समस्याओं के समाधान की कारगर पहल करे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel