चौथे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन

शालिनी समेत चार प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र कोडरमा बाजार : विधानसभा चुनाव को लेकर 16 नवंबर से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भी एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं हुआ. जबकि दिन भर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विजय वर्मा अपने सहयोगियों के साथ प्रत्याशियों के इंतजार में बैठे रहें. माना जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 12:06 AM

शालिनी समेत चार प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र

कोडरमा बाजार : विधानसभा चुनाव को लेकर 16 नवंबर से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भी एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं हुआ. जबकि दिन भर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विजय वर्मा अपने सहयोगियों के साथ प्रत्याशियों के इंतजार में बैठे रहें. माना जा रहा है कि चुनाव में खड़े होनेवाले प्रत्याशी शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे है. हालांकि, नामांकन को लेकर निर्देशन के चार फॉर्म जरूर बिके.
मंगलवार को आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता, राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के अलावा चंद्रदेव यादव व ईश्वरी राणा ने नाम निर्देशन फॉर्म खरीदा. इससे पूर्व सात अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा हैं. निर्वाची पदाधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि 25 नवंबर दोपहर तीन बजे तक नामांकन की अंतिम तिथि है, जिसमें 23 नवंबर को चतुर्थ शनिवार व 24 नवंबर को रविवार होने के कारण कार्यालय में अवकाश रहेगा. ऐसे में प्रत्याशियों के लिए मात्र चार दिन ही नामांकन के लिए शेष बचे हुए है.
डीसी ने नैतिक मतदान की दिलायी शपथ : इधर, विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श मवि के विभिन्न कमरों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन पदाधिकारी द्वितीय, तृतीय समेत अन्य कर्मियों को इवीएम/वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का जायजा लेने उपायुक्त रमेश घोलप पहुंचे व चुनाव कर्मियों से प्रशिक्षण के बाबत जानकारी लेते हुए कहा कि चुनावी महापर्व को सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण संपन्न करवाना है. इसे चुनौती के रूप में लें और अपने दायित्वों का निर्वह्न बेहतर तरीके से करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने में सहयोग करें.
इस दौरान डीसी के नेतृत्व में चुनाव कर्मियों ने नैतिक मतदान करने/करवाने की शपथ ली गयी. प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव कर्मियों को निर्गत मतदाता पर्ची के संधारण, इवीएम/वीवीपैट के संचालन, पोस्टल बैलेट आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की के अलावा मास्टर ट्रेनर सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, उमेश सिन्हा, रामचंद्र ठाकुर, मनोज चौरसिया, उदय सिंह, राजेश्वर पांडेय, माधव कुमार, प्रेम मेहता, महफूज आलम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version