जयनगर : थाना क्षेत्र के लपसियाडीह कटिया निवासी इंद्रजीत भदानी ने जयनगर थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र 50 वर्षीय सुजीत कुमार भदानी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
दिये गये आवेदन में श्री भदानी ने कहा कि उनका पुत्र 17 नवंबर रविवार को अपने घर से निकला था, लेकिन आज तक वापस नहीं आया. श्री भदानी ने कहा कि मोबाइल नंबर 6204302654 से किसी महिला द्वारा धमकी दी गयी है. उन्होंने इस मामले में उचित छानबीन कर गुमशुदा की खोजबीन का आग्रह किया है.