साला, बहनोई में मारपीट
चंदवारा. थाना क्षेत्र के चंदवारा निवासी अर्जुन ठाकुर (पिता टहल ठाकुर) व उसके साला गया निवासी विजय साव (पिता छेदी साव) के बीच मारपीट हुई. इसमें बहनोई अर्जुन ठाकुर बुरी तरह से घायल हो गया. दोनों पक्षों ने चंदवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया है.
चंदवारा. थाना क्षेत्र के चंदवारा निवासी अर्जुन ठाकुर (पिता टहल ठाकुर) व उसके साला गया निवासी विजय साव (पिता छेदी साव) के बीच मारपीट हुई. इसमें बहनोई अर्जुन ठाकुर बुरी तरह से घायल हो गया. दोनों पक्षों ने चंदवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया है.