झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : कोडरमा में राजद ने सुभाष के बदले अमिताभ को उतारा
कोडरमा : विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन यहां बड़ा फेरबदल देखने को मिला. महागठबंधन के तहत राजद से 22 नवंबर को नामांकन दाखिल कर चुके सुभाष यादव की जगह पार्टी ने राजनीति में नये चेहरे व संवेदक अमिताभ कुमार उर्फ बबलू चौधरी को सिंबल जारी कर दिया. सिंबल मिलते ही अमिताभ […]
कोडरमा : विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन यहां बड़ा फेरबदल देखने को मिला. महागठबंधन के तहत राजद से 22 नवंबर को नामांकन दाखिल कर चुके सुभाष यादव की जगह पार्टी ने राजनीति में नये चेहरे व संवेदक अमिताभ कुमार उर्फ बबलू चौधरी को सिंबल जारी कर दिया.
सिंबल मिलते ही अमिताभ कुमार ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. पूर्व में सुभाष यादव ने चार सेट में पार्टी के सिंबल पर नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन अगले ही दिन उन्हें जानकारी मिली कि इसमें त्रुटि है. उनका नाम झारखंड राज्य के किसी भी जिले में न होने व नामांकन को लेकर दाखिल पत्र में दानापुर बिहार के मतदाता सूची का जिक्र किये जाने की बात सामने आयी थी. नियमत: किसी राज्य के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए उस राज्य का वोटर होना जरूरी है.