कोडरमा : दो महिलाओं को मारकर किया घायल, बंधक बनाकर की लूटपाट

व्यवसायी व शिक्षक के घर को बनाया निशाना कोडरमा बाजार : बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार रात थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधिमाटी पुरनानगर रोड में आतंक मचाया. हथियार के बल पर करीब आधा दर्जन अपराधियों ने यहां दो घरों में परिवार वालों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती कर ली. विरोध करने पर उन्होंने परिवार की दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 12:51 AM
व्यवसायी व शिक्षक के घर को बनाया निशाना
कोडरमा बाजार : बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार रात थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधिमाटी पुरनानगर रोड में आतंक मचाया. हथियार के बल पर करीब आधा दर्जन अपराधियों ने यहां दो घरों में परिवार वालों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती कर ली.
विरोध करने पर उन्होंने परिवार की दो महिला सदस्य को भुजाली व डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. अपराधी दोनों घर से नकद समेत लाखों का जेवरात लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 12 बजे 5-6 की संख्या में अपराधी दूधिमाटी पुरनानगर रोड स्थित व्यवसायी संतोष प्रसाद के घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे.
घुसने के साथ ही गृहस्वामी की पत्नी व बच्चों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधियों ने घर की अलमारी से करीब 85 हजार नकद समेत सोने का मंगलसूत्र, मंगटिका, चांदी का पायल आदि जेवरात ले लिये. इस दौरान विरोध करने पर महिला सरिता देवी को लाठी डंडे से पिटाई कर दी जिससे उक्त महिला घायल हो गयी. वहीं दूसरी घटना संतोष प्रसाद के घर से कुछ दूर स्थित उमा शंकर सिंह के आवास में हुई. यहां किरायेदार के रूप में रह रहे शिक्षक जितेंद्र कुमार (पिता स्व. चंद्रशेखर प्रसाद) का परिवार अपराधियों का निशाना बना.

Next Article

Exit mobile version