चंदवारा : भाकपा की बैठक में चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

चंदवारा : प्रखंड के कांको खेल मैदान में बरकट्ठा विधानसभा के भाकपा प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता के पक्ष में चुनावी बैठक हुई. अध्यक्षता पुरुषोत्तम यादव ने की. मौके पर जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि आज भाकपा प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता जमानत पर रिहा हुए है. यह जनता की जीत है. उनके जेल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 1:17 AM
चंदवारा : प्रखंड के कांको खेल मैदान में बरकट्ठा विधानसभा के भाकपा प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता के पक्ष में चुनावी बैठक हुई. अध्यक्षता पुरुषोत्तम यादव ने की. मौके पर जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि आज भाकपा प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता जमानत पर रिहा हुए है. यह जनता की जीत है. उनके जेल से निकलने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में गोली व लाठियों का भेंट हुआ है. झारखंड में 25 हजार स्कूल बंद कर दिये गये.
कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि भाकपा प्रत्याशी श्री मेहता को भारी मतों से विजय बनायेंगे. बैठक में अंचल मंत्री अर्जुन यादव, उप प्रमुख वीरेंद्र यादव, विनोद यादव, सिकंदर कुमार, धनपत यादव, कैलाश रजक, छोटे लाल यादव, महेश प्रसाद सिंह, डेगू यादव, मंगल दास, शंकर भारती, उदय भारती, रंजीत भारती, सोनिया देवी, बसमतिया देवी, कलावती देवी, देवंती देवी, शांति देवी, टेकलाल राम, रामनाथ प्रसाद, मनोज पासवान, योगेश यादव, इंद्रदेव पासवान, प्रदीप पासवान, बहादुर भारती, शंकर भारती, जमुना यादव, वीरेंद्र भारती आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सच्चिदानंद पांडेय ने किया.

Next Article

Exit mobile version