10 प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्च का ब्योरा, नोटिस
कोडरमा : विधानसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के व्यय पर चुनाव आयोग की नजर है. प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा की जांच को लेकर गठित कोषांग अपने कार्य को लेकर सजग है. बीते दो दिसंबर को तय तिथि होने के बावजूद कुछ प्रत्याशियों ने लेखा व्यय की जांच नहीं करायी. ऐसे में इस कोषांग के […]
कोडरमा : विधानसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के व्यय पर चुनाव आयोग की नजर है. प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा की जांच को लेकर गठित कोषांग अपने कार्य को लेकर सजग है. बीते दो दिसंबर को तय तिथि होने के बावजूद कुछ प्रत्याशियों ने लेखा व्यय की जांच नहीं करायी. ऐसे में इस कोषांग के जरिये ऐसे 10 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार दो दिसंबर को व्यय पर्यवेक्षण कोषांग सह राज्य कर उपायुक्त कोडरमा अंचल के कार्यालय में व्यय प्रेक्षक मनीष शेरावत की उपस्थिति में की गयी.
इस दौरान कोडरमा विधानसभा से खड़े कुल 17 प्रत्याशियों में से केवल सात ने ही अब तक के खर्च का ब्योरा की जांच करायी. वहीं आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता, मो मुबारक, आप प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह, सपा के सुभाष मिस्त्री, निर्दलीय गुलाम मुस्तफा, चंद्रदेव यादव, दीपक यादव, धीरज कुमार, भुनेश्वर गिरी व योगेंद्र कुमार पंडित के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहें.
इस कारण उनके चुनावी व्यय की लेखा-जोखा की जांच नहीं की जा सकी. व्यय प्रेक्षक ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अनुपस्थित रहने वाले प्रत्याशियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. साथ ही उन्हें अगले व्यय पंजी जांच की तिथि आगामी छह व 10 दिसंबर को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने लेखा व्यय की जांच कराने को कहा गया है.