आप उम्मीदवार ने निकाली रैली

कोडरमा : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ संतोष कुमार सिंह उर्फ डॉ संतोष मानव ने मंगलवार को सुभाष चौक से कोडरमा के गांधी चौक तक रैली निकाली व नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. झुमरीतिलैया के जवाहर टाॅकिज के पास, महाराणा प्रताप चौक, करमा चौक व कोडरमा के गांधी चौक पर आयोजित सभा में डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 12:57 AM

कोडरमा : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ संतोष कुमार सिंह उर्फ डॉ संतोष मानव ने मंगलवार को सुभाष चौक से कोडरमा के गांधी चौक तक रैली निकाली व नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. झुमरीतिलैया के जवाहर टाॅकिज के पास, महाराणा प्रताप चौक, करमा चौक व कोडरमा के गांधी चौक पर आयोजित सभा में डॉ सिंह ने कहा कि वे दिल्ली का विकास कोडरमा लाना चाहते हैं, इसलिए चुनाव मैदान में ह़ै.

उन्होंने भाजपा, आजसू व राजद उम्मीदवारों पर निशाना साधते हुए कहा कि आलोचना अब तक के प्रतिनिधियों ने कोडरमा का विकास नहीं, विनाश किया है. रैली में गुलाम जिलानी, दामोदर यादव, जहीरउद्दीन खान आदि शामिल थे.

झामुमो प्रत्याशी का डोर-टू-डोर जनसंपर्क : विष्णुगढ़. मांडू विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी रामप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने विष्णुगढ़ प्रखंड के चानो, फराचाच, अचलजामो, करगालो, नवादा, नरकी, गालोबार, खरकी टंडवा पंचायत में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. वहीं महागठबंधन उम्मीदवार रामप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में समर्थन मांगा. झामुमो नेता पूरण महतो ने कहा कि मांडू विस क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए रामप्रकाश भाई पटेल को एक मौका दें.

Next Article

Exit mobile version