उद्घाटन मैच में लतवेधवा विजयी
जयनगर : नेहरू युवा केंद्र कोडरमा के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक द्वारा गांधी घाट फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि पंसस सुरेश यादव, विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र यादव, समाजसेवी रोहित सिंह, स्वयं सेवक संगीता देवी व उमाशंकर यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पंसस सुरेश […]
जयनगर : नेहरू युवा केंद्र कोडरमा के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक द्वारा गांधी घाट फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि पंसस सुरेश यादव, विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र यादव, समाजसेवी रोहित सिंह, स्वयं सेवक संगीता देवी व उमाशंकर यादव ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर पंसस सुरेश यादव ने कहा कि खेल से युवाओं का शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है, खेल में अनुशासन सबसे जरूरी है. उद्घाटन मैच स्वामी विवेकानंद युवा क्लब लतवेधवा व उदालो के बीच खेला गया. इसमें लतवेधवा की टीम 2-0 से विजयी रही. निर्णायक रामकृष्ण यादव व इंद्रदेव उर्फ आइडी यादव थे.