उल्लास व उमंग के साथ नववर्ष का स्वागत

कोडरमा : पूरे जिले में उल्लास व उमंग के साथ बुधवार को नववर्ष 2020 का स्वागत किया गया. लोगों ने विभिन्न तरीकों से नये साल का जश्न मनाया. नववर्ष के पहले दिन जहां जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सुबह से लोगों की भीड़ दिखी. वहीं घरों में भी लोगों ने मिनी पिकनिक का आनंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 12:05 AM

कोडरमा : पूरे जिले में उल्लास व उमंग के साथ बुधवार को नववर्ष 2020 का स्वागत किया गया. लोगों ने विभिन्न तरीकों से नये साल का जश्न मनाया. नववर्ष के पहले दिन जहां जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सुबह से लोगों की भीड़ दिखी. वहीं घरों में भी लोगों ने मिनी पिकनिक का आनंद लिया. तिलैया डैम, सतगावां का पेट्रो जलप्रपात व मरकच्चो का पंचखेरो जलाशय लोगों से गुलजार रहा.

इससे पहले रात में लोगों ने आतिशबाजी कर नये साल का स्वागत किया. होटल, रेस्तरां आदि में आधी रात को जश्न मनाने के विशेष इंतजाम किये गये थे. इधर, एक अनुमान के मुताबिक नये साल के जश्न में जिले के लोगों ने लाखों रुपये खर्च कर डाले. बाजार में मटन से लेकर चिकन तक की खूब मांग रही. इसके अलावा मछली पसंद करने वाले लोगों ने इसकी खरीदारी की.
वहीं शराब दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखी. लोग लाखों रुपये का शराब गटक गये. इन सभी के बीच कोडरमा, झुमरीतिलैया, जयनगर, मरकच्चो, डोमचांच, चंदवारा, सतगावां में लोगों ने नववर्ष के आगमन का जश्न शांतिपूर्वक मनाया. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. हालांकि पिकनिक स्थलों पर युवकों की टोली दोपहिया वाहनों से स्टंट करते जरूर दिखी, पर हादसे की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version