12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयनगर बीपीओ को दी गयी विदाई

जयनगर : प्रखंड के सांस्कृतिक भवन में शुक्रवार को समारोह का आयोजन कर बीपीओ रामशरण प्रसाद को विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार व संचालन रवि रंजन ने किया. मौके पर प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि जयनगर के विकास को लेकर सभी पदाधिकारी सतत रूप से प्रयासरत हैं. पदाधिकारियों के सहयोग […]

जयनगर : प्रखंड के सांस्कृतिक भवन में शुक्रवार को समारोह का आयोजन कर बीपीओ रामशरण प्रसाद को विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार व संचालन रवि रंजन ने किया. मौके पर प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि जयनगर के विकास को लेकर सभी पदाधिकारी सतत रूप से प्रयासरत हैं.

पदाधिकारियों के सहयोग से काम आसान होता है. उन्होंने बीपीओ के योगदान की चर्चा करते हुए उनकी तारीफ की. वहीं बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण पदस्थापन एक सतत प्रक्रिया है. इससे हर किसी को गुजरना होता है. उन्होंने बीपीओ रामशरण प्रसाद के कार्यकाल की सराहना की.

सीओ विजय हेमराज खलको ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण लगा रहता है. समारोह में मौजूद सभी लोगों ने बीपीओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव, जेइ प्रमोद कुमार, अफताब आलम, शिवशंकर यादव, अरुण कुमार गुप्ता, लाखपत दास, प्रमोद कुमार, ठाकुर बिक्रम सिंह, महेंद्र सिंह, अर्जुन चौधरी, सत्यजीत, विजय रजक, समीर कुमार, रवि, गोकुल यादव, कन्हाय यादव, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel