पटना पुलिस की सूचना पर कोडरमा पुलिस ने बरामद किया शव
Advertisement
पटना से अपहृत युवक का शव कोडरमा में मिला
पटना पुलिस की सूचना पर कोडरमा पुलिस ने बरामद किया शव कोडरमा बाजार : पटना से अपहृत एक युवक का शव कोडरमा पुलिस ने शनिवार को कोडरमा घाटी से बरामद किया है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय रॉबिन कुमार उर्फ बिट्टू (पिता सुनील कुमार सिंह) निवासी ग्राम पोस्ट चंदौस थाना सिंधौली जिला पटना के रूप […]
कोडरमा बाजार : पटना से अपहृत एक युवक का शव कोडरमा पुलिस ने शनिवार को कोडरमा घाटी से बरामद किया है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय रॉबिन कुमार उर्फ बिट्टू (पिता सुनील कुमार सिंह) निवासी ग्राम पोस्ट चंदौस थाना सिंधौली जिला पटना के रूप में हुई है. वह वर्तमान में चित्रगुप्त पथ, चांदमारी रोड कंकड़बाग पटना में रहता था.
जानकारी के अनुसार रॉबिन के पिता सुनील कुमार सिंह ने कंकड़बाग थाना में सनहा दर्ज कराया था कि उनका पुत्र रॉबिन कुमार उर्फ बिट्टू 29 दिसंबर को पटना में ही रहनेवाले अपने मामा के यहां अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से खाना खाने गया था. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है.
रॉबिन से अंतिम बार उसकी बात अपने छोटे भाई से मोबाइल पर 29 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे हुई थी. सूचना के बाद कंकड़बाग पुलिस की टेक्निकल सेल रॉबिन के बारे में जानकारी जुटा रही थी. इसी बीच जानकारी मिली कि हत्या कर उसका शव कोडरमा घाटी में फेंक दिया गया है. ऐसे में पटना पुलिस ने कोडरमा पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद कोडरमा पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. कोडरमा पुलिस का मानना है कि रॉबिन की हत्या अन्यत्र कहीं गोली मारकर कर दी गयी है और शव को छिपाने के उद्देश्य से कोडरमा घाटी में फेंक दिया गया.
अवैध संबंध के शक में हत्या का संदेह : इस संबंध में पूछे जाने पर कोडरमा एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने बताया कि रॉबिन के पिता ने पहले लापता होने का सनहा दर्ज कराया था. बाद में 30 दिसंबर को अपहरण का मामला दर्ज किया गया. शनिवार सुबह में उन्हें सूचना मिली कि उसका शव कोडरमा घाटी में है.
सूचना पर थाना प्रभारी को भेज सत्यापन कराया गया. जहां तक जानकारी मिली है कि रॉबिन की हत्या उसी के एक रिश्तेदार ने ही की है. अवैध संबंध के शक में इस घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि, कोई अपहरणकर्ता या हत्यारा गिरफ्त में नहीं आया है, पर जांच कर रही पटना पुलिस को जानकारी मिली थी कि शव को कोडरमा में फेंका गया है. इस संबंध में विस्तृत जांच पटना पुलिस कर रही है. वहां से पुलिस पदाधिकारी आ रहे हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उसे पटना पुलिस को सौंप दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement