इंस्पायर अवार्ड में सेक्रेड हर्ट का चयन स्टेट लेवल में

झुमरीतिलैया : इंस्पायर अवार्ड में सेक्रेड हर्ट स्कूल का चयन स्टेट लेवल के लिए हुआ है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस विद्यालय के तीन छात्रों का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ था. धनबाद में तीन जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में सिकंदर प्रियदर्शी द्वारा तैयार किये गये मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 1:19 AM

झुमरीतिलैया : इंस्पायर अवार्ड में सेक्रेड हर्ट स्कूल का चयन स्टेट लेवल के लिए हुआ है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस विद्यालय के तीन छात्रों का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ था. धनबाद में तीन जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में सिकंदर प्रियदर्शी द्वारा तैयार किये गये मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है.छात्रों की टीम शिक्षक संजय तिवारी और फैयाज कैसर के नेतृत्व में धनबाद गयी थी. टीम में राजेश रंजन, सिकंदर प्रियदर्शी, सुमित कुमार सिंह, सुधांशु कुमार शामिल थे.

धनबाद में सिकंदर द्वारा तैयार इस मॉडल का चयन मानक इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है. सिकंदर प्रियदर्शी ने बहुत ही शानदार तरीके से बनाना प्लांट के वेस्टेज से एनर्जी तैयार करने के फॉर्मूला पर आधारित एक प्रोजेक्ट तैयार किया था. 11 जनवरी को रांची में प्रदर्शनी लगेगी. जहां सिकंदर प्रियदर्शी अपने इस मॉडल का प्रदर्शन करेगा. छात्र की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रमोद कुमार, प्राचार्य नवीन कुमार ने छात्र सिकंदर समेत अन्य छात्रों को बधाई दी है.