मारपीट कर रहे जीजा को पकड़ कर जीआरपी को सौंपा
झुमरीतिलैया : कोडरमा स्टेशन परिसर पर सोमवार शाम चार बजे के करीब एक नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट कर रहे युवक को पकड़ कर आरपीएफ के जवानों ने जीआरपी को सौंप दिया. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह अपने जीजा शिवसागर निवासी संदीप कुमार मोदी (पिता बाबूलाल मोदी) के पास रह कर ही पढ़ाई […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा स्टेशन परिसर पर सोमवार शाम चार बजे के करीब एक नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट कर रहे युवक को पकड़ कर आरपीएफ के जवानों ने जीआरपी को सौंप दिया. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह अपने जीजा शिवसागर निवासी संदीप कुमार मोदी (पिता बाबूलाल मोदी) के पास रह कर ही पढ़ाई कर रही थी.
इस दौरान सोमवार को वह फोन पर अपने किसी दोस्त से बात कर रही थी. इस बात पर उसके जीजा ने एतराज जताते हुए मारपीट की और कहा कि तुम्हें आसनसोल में बेच देंगे. मेरे समझाने के बाद भी जब जीजा नहीं माने, तो मैं वहां से भाग कर अपने माता-पिता के घर हजारीबाग रोड जाने के लिए निकल पड़ी.
इस बीच उसका पीछा करते हुए जीजा और उनका एक मित्र ने कोडरमा स्टेशन पहुंचे और मुझे पकड़ कर मारपीट करने लगे. नाबालिग के दो भाई और तीन बहन है, जिसमें दो बड़ी बहनों की शादी डुमरी व डोमचांच में हुई है. इस संबंध में जीआरपी अपने स्तर से जांच कर रही है. हालांकि जीआरपी ने इस मामले की जानकारी होने से इन्कार किया है.