मुंद्रिका देवी ने जमीन हड़पने का लगाया आरोप
कोडरमा बाजार : उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में 35 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा. डीसी श्री घोलप ने सभी फरियादियों से बारी बारी से उनकी समस्याओं को सुन उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये. जनता दरबार में आयी […]
कोडरमा बाजार : उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में 35 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा. डीसी श्री घोलप ने सभी फरियादियों से बारी बारी से उनकी समस्याओं को सुन उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये. जनता दरबार में आयी मुंद्रिका देवी ने पड़ोसी पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया.
जयनगर के कटिया निवासी दिलीप सिंह ने अपने दिव्यांग पिता के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराने की गुहार लगायी. इस पर डीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसडब्ल्यूओ को तत्काल व्हीलचेयर देने का निर्देश दिया. रवि कुमार ने कहा कि डीटीओ कार्यालय में योगदान दिये जाने के बावजूद उसे कार्य नहीं करने दिया जा रहा है. इस पर डीसी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
गुरु मुंडा मुस्लिम टोला निवासी मो उस्मान ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 144 में सेविका पुष्पा कुमार यादव का गलत तरीके से चयन होने का शिकायत किये जाने पर डीसी ने डीएसडब्ल्यूओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया.