पल्स पोलियो अभियान के लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश

जयनगर : प्रखंड के अलगडीहा गांव में पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. स्वास्थ्य उप केंद्र में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में शैलेंद्र तिवारी ने 19 जनवरी को होनेवाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने घर-घर जाकर पोलियो फॉर्मेट भरने की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 11:29 PM

जयनगर : प्रखंड के अलगडीहा गांव में पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. स्वास्थ्य उप केंद्र में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में शैलेंद्र तिवारी ने 19 जनवरी को होनेवाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने घर-घर जाकर पोलियो फॉर्मेट भरने की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की अंगुली में चिन्ह नहीं लगा हो और उस बच्चे को पोलियो की खुराक दी जा चुकी हो, तो उस बच्चे को पोलियोरोधी दवा नहीं पिया हुआ समझा जायेगा, इसलिए दवा पिलाने के बाद बच्चे को नेल मार्किंग करना अनिवार्य है. प्रशिक्षण में पोलियो वैक्सीन का भीभीएम के बारे में जानकारी दी गयी.

प्रशिक्षण परसाबाद, बेहराडीह, नईटांड, सतडीहा, गोहाल, कांको, पिपराडीह में प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर अरविंद सिंह, देवेंद्र दास, मुक्ति कुजूर, सिसिलिया खलको, रेणु कुमारी, पुष्पा रानी, सिया राम यादव, कुमार गौरव, सुशीला कुमारी, डॉ अजित कुमार मंडल, डॉ सुरेश राणा, डॉ मोना कुमारी, पिंकी कुमारी, सीमा कुमारी, शिला कुमारी, वंदना कुमारी, मीना, मो जफीन, मनोज प्रियदर्शी, रणधीर प्रसाद सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version