कुएं में डूबने से मौत

कोडरमा बाजार : तिलैया डैम ओपी अंतर्गत चमगुदो निवासी 37 वर्षीय कुहिया देवी (पति राजू यादव) की मौत शुक्रवार देर रात कुएं में डूबने मौत हो गयी. इस बाबत मृतका के भाई डंडाडीह निवासी कारू महतो ने देवर रघु यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. उसने कहा कि किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2020 12:10 AM

कोडरमा बाजार : तिलैया डैम ओपी अंतर्गत चमगुदो निवासी 37 वर्षीय कुहिया देवी (पति राजू यादव) की मौत शुक्रवार देर रात कुएं में डूबने मौत हो गयी. इस बाबत मृतका के भाई डंडाडीह निवासी कारू महतो ने देवर रघु यादव पर हत्या का आरोप लगाया है.

उसने कहा कि किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया था. गुस्से में आकर उसने कुहिया देवी को कुएं में धक्का दे दिया.पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका के भाई ने इस संबंध थाना कांड संख्या 5/20 के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतका का देवर रघु यादव बिरसोडीह पंचायत का उप मुखिया बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version