लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन करें

कोडरमा बाजार : पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर एसपी ने थानावार विभिन्न प्रकार के लंबित कांडों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की. एसपी ने सभी थानेदारों से कहा कि विधानसभा चुनाव के कारण जितने भी कांडों का निष्पादन नहीं हो पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2020 12:12 AM

कोडरमा बाजार : पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर एसपी ने थानावार विभिन्न प्रकार के लंबित कांडों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की. एसपी ने सभी थानेदारों से कहा कि विधानसभा चुनाव के कारण जितने भी कांडों का निष्पादन नहीं हो पाया है, उसे अविलंब निष्पादित करें.

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 2019 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव था. मगर इस वर्ष कोई इलेक्शन नहीं है. ऐसे में पुलिस नये साल में बेहतर काम करेगी. बैठक में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, डीएसपी संजीव कुमार, थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, अजय कुमार सिंह, सोनी प्रताप सिंह, शाहिद रजा, रवि किशोर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version