झुमरीतिलैया : जिले में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार को कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने कार्यालय सभागार में सहायक अभियंताओं व कनीय अभियंताओं के साथ बैठक की. मौके पर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर जारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई.
श्री तिवारी ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग के निर्देश के अनुसार मार्च माह तक जिले के सभी घरों में विद्युत मीटर लगाने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. गांव में अधिकतर घरों में बिजली कनेक्शन बगैर मीटर के ही चल रहा है, जिससे कितने घरों में कनेक्शन है, इसका पता नहीं चल पाता है.
बैठक में इसको लेकर विभाग द्वारा प्रत्येक घर में मीटर लगाने का कार्य मार्च तक पूरा करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया की अगर इस कार्य में किसी उपभोक्ता द्वारा विरोध किया जायेगा तो उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. इस कार्य से बिजली चार्ज में किसी भी प्रकार से कोई असर नहीं पड़ेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गर्मी के मौसम में विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो इसके लिए सारे कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि इसको लेकर 10 नये सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं. लोकाई में एक सब स्टेशन तैयार हो चुका है. 15 दिन के अंदर यहां से कोडरमा टाउन को बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. इस अवसर पर विभाग के सहायक अभियंता विजय प्रसाद महतो, पंकज मेहरा, अभिषेक कुमार, कनीय अभियंता कृष्ण बलमुचू, करमा उरांव, उज्वल कुमार, ओमकार जयसवाल, जसविंदर कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.